Senior Kings XI Punjab batsman Chris Gayle is likely to play his first game in the ongoing on Thursday after recovering from a bout of food poisoning. Head coach Anil Kumble had said that the team could not play Gayle against Sunrisers Hyderabad last week because he was down with food poisoning. The 41-year-old also missed the following game against KKR on Saturday.
किंग्स XI पंजाब के लिए इस सीजन अभी तक कुछ भी ठीक नहीं हुआ है लेकिन इन मुश्किल भरे दौर में पंजाब के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब के कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल पेट दर्द यानी फूड पॉइजनिंग से उबर गए हैं और 15 अक्टूबर को आरसीबी के खिलाफ उन्हें आईपीएल 2020 में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें, टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा कहा था कि गेल ‘फूड प्वॉइजनिंग’ की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे।
#IPL2020 #KXIP #ChrisGayle